बस्ती। जनपद बस्ती में अयोध्या से जलभर कर निकले कांवड़ियों ने रास्ते रोके जाने के बाद जमकर उपद्रव किया है।
देर शाम को कांवड़ियों के उपद्रव में गोरखपुर के जिला जज के वाहन को तोड़ा-फोड़ा गया। इस घटना में जिला जज सी.के.कुलश्रेष्ठ गम्भीर रूप से घायल हो गए। कांवड़ियों ने मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर भी पथराव किया।
बस्ती जनपद के हाइवे पर शनिवार को कांवड़ियों का एक जत्था सड़क पार कर रहा था, तभी कुछ कांवड़ लिये युवकों ने पानी खरीदा और वहां रूपए के लेन-देन में विवाद हो गया।
इसके बाद कांवड़ियों ने उपद्रव करना शुरू कर दिया। वहीं दुकान वाला जान बचाकर भागा। कांवड़ियों ने हाइवे पर गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसी बीच वहां पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी के वाहन भी कांवड़ियों के गुस्से के शिकार हो गए।
वहीं उधर से गुजर रहे जिला जज गोरखपुर के वाहन को कांवड़ियों ने रोका तो सुरक्षाकर्मियों ने मना किया तो उन्होंने ईंट पत्थर चलाते हुए शीशे तोड़ दिए और जिला जल चोटिल हो गए। इसके बाद जिला जज को उपचार के लिये गोरखपुर के एक अस्पताल में भेजा गया।
वहीं मौके पर पहुंचे एसपी कृपाशंकर ने बताया कि कप्तानगंज चौराहे के पास पानी की बोतल से शुरू हुआ मामला उग्र हो गया। कांवड़ियों ने कई वाहनों को तोड़ा है।
इसी में जिला जज घाायल हो गए है। पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया है। कई सिपाही भी घायल है। पुलिस फोर्स बुला ली गई है और माहौल को शांत कराने में टीम जुटी है।