Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Kanwal prakash became president of sindhi samaj mahasamiti ajmer
Home Rajasthan Ajmer सिन्धी समाज महासमिति के चुनाव : कंवल प्रकाश बने अध्यक्ष

सिन्धी समाज महासमिति के चुनाव : कंवल प्रकाश बने अध्यक्ष

0
सिन्धी समाज महासमिति के चुनाव : कंवल प्रकाश बने अध्यक्ष
Kanwal prakash became president of sindhi samaj mahasamiti ajmer
Kanwal prakash became president of sindhi samaj mahasamiti ajmer
Kanwal prakash became president of sindhi samaj mahasamiti ajmer

अजमेर। सिन्धी समाज महासमिति अजमेर रजिस्टर्ड की रविवार को आयोजित आम सभा में सर्वसम्मति से कंवल प्रकाश किशनानी को अध्यक्ष, हरी चन्दनानी को महासचिव व भवानी शंकर थदानी को कोषाध्यक्ष चुना गया सभा में इन पदाधिकारियों को पूर्ण कार्यकारिणी का गठन करने का अधिकार दिया।

स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित सभा में तय किया गया कि सिन्धी समाज के लिए एक बहुउद्देशीय भवन बनाया जाए और उसके लिए भूमि आवंटन बाबत अजमेर विकास प्राधिकरण एवं राज्य सरकार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाए।

इस कार्यवाही के लिए राधाकिशन आहुजा को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर हरीश केवलरमानी ने घोषणा की कि समाज के किसी भी व्यक्ति के निधन पर जरूरतमंद परिवार को उसके अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की व्यवस्था करेंगे।

महासचिव हरी चन्दनानी ने संस्था के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महासमिति की ओर से प्रकाशित होने वाली पुस्तक ‘मिनी सिन्ध अजमेर’ का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही उसका प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने समाजबन्धुओं से आग्रह किया कि वे इस पुस्तक में शामिल किए जाने योग्य सामग्री उपलब्ध कराएं।

अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सिन्धी समाज के जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थीयों को समिति द्वारा प्रतिमाह स्कॉलरशिप वितरण कार्य माह सितम्बर 2016 से आरम्भ कर दिया गया है।

इस अवसर पर गिरधर तेजवानी, गोप मीरानी, ईसर भम्भानी, उतम गुरभाक्षानी, किशोर मंगलानी, प्रकाश छबलानी, दीपक साधवानी, नरेश बागानी, मनोहर खबरानी, श्याम रीझवानी, अनिल आसनानी, मनोहर लाल सचदेवानी, प्रेम केवलरामानी, अजीत पमनानी, राधाकिशन आहुजा, गुलशन मेघानी, हरीश केवलरामानी, भवानी शंकर थदानी, दिलीप थदानी आदि उपस्थित थे।