चेन्नई। कन्याकुमारी-बेंगलोर आइलैंड एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के तमिलनाडु के वेल्लोर के नजदीक सोमनायकनपट्टी और पत्चूर के बीच पटरी से उतर गई। कन्याकुमारी से बेंगलुरु जा रही इस ट्रेन के हादसे का शिकार होने से 10 यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को चिकित्सा के लिए तिरुपतूर अस्पताल भेजा गया है। ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए थे। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि हादसे में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं। बचाव एवं राहत कार्य पूरी तेजी से चलाया जा रहा है। ट्रेन पलटने की वजह से पूरा रूट बाधित हो गया है। हार्बर रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। फिलहाल पटरी से बोगियों को हटाने का काम जारी है।