लॉस एंजेलिस। रैपर कान्ये वेस्ट ने उनके सैंट पाब्लो टूर के लिए बीमाकर्ता के खिलाफ एक करोड़ डॉलर का मुकदमा दायर किया है।
40 वर्षीय रैपर ने पिछले साल ब्रेकडाउन की समस्या से पीड़ित होने के चलते अपना टूर रद्द कर दिया था, लेकिन पैसे लौटाने से इनकार करने के कारण बीमाकर्ता कंपनी लॉयड ऑफ लंदन पर मुकदमा दायर किया है।
ऊपरी अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया है कि उन लोगों ने ना तो यह समझाया है कि वे भुगतान क्यों नहीं करेंगे और ना ही कभी भुगतान करने के कोई संकेत दिए हैं..कान्ये द्वारा मारिजुआना का इस्तेमाल उन लोगों को दावे को नकारने का आदार प्रदान करता है और बीमा प्रीमियम में भुगतान सैकड़ों, हजारों डॉलर को अपने पास रखने का अवसर देता है।
कान्ये द्वारा दायर मुकदमें में अनुबंध और कंपनी द्वरा निष्पक्ष व्यवहार के उल्लंघन का जिक्र है। ब्रेकडाउन के चलते कान्ये नवंबर 2016 में यूसूएलए न्यूरोसाइकिएट्रिक हॉस्पिटल में भर्ती रहे, जिसके चलके उन्हें अपने शेष 21 टूर डेट रद्द करने पड़े।