नई दिल्ली। आप से निलंबित नेता कपिल मिश्रा मंगलवार को केजरीवाल और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने सीबीआई कार्यालय पहुंचे।
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी चुनावी जंग की चुनौती
मिश्रा के पास तीन सीलबंद लिफाफे थे, जिन्हें वह ‘सबूत’ कह रहे थे। मिश्रा ने आप के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अवैध चंदे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और आप नेताओं द्वारा की गई विदेश यात्राओं पर सवाल खड़े किए हैं।
केजरीवाल विधानसभा के विशेष सत्र में रखेंगे अपनी बात!
केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाने वाले मिश्रा आप से निलंबित
मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं तीन शिकायतें दर्ज कराऊंगा। पहली भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ। दूसरी अवैध भूमि सौदे के लिए सत्येंद्र जैन के खिलाफ और तीसरी पांच आप नेताओं के खिलाफ, जिन्होंने चंदे का दुरुपयोग कर विदेश यात्राएं की।
सत्येन्द्र जैन ने केजरीवाल के साढ़ू के लिए कराया 50 करोड़ रुपए का जमीन सौदा : कपिल मिश्रा
मिश्रा ने कहा कि अगर उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं के विवरण का खुलासा नहीं किया तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा।
मिश्रा ने आरोप लगाया कि राघव चड्ढा, आशीष खेतान, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक सभी विदेश यात्राओं पर चले गए, जिसका विवरण दिया जाना चाहिए। संजय सिंह ने रूस में कुछ अवैध सौदे भी किए हैं।