सूरत। दी कपिल शर्मा शॉ के नाम से सोनी टी.वी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शॉ के कलाकार कपिल शर्मा और टीम को दी ट्रेन्ड नर्सिंग एसोसिएशन गुजरात की ओर से नोटिस भेज कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई है। ऐसा नहीं करने पर कोर्ट में बदनक्षी का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी गई है।
एसोसिएशन के गुजरात शाखा के प्रमुख इकबाल कड़ीवाला ने बताया कि उन्होंने अधिवक्ता केतन रेशमवाला के जरिए सोनी टी.वी. के संचालक, कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा, सुनिल ग्रॉवर, अली असगर समेत शॉ से जुड़े नौ लोगों को नोटिस भेजा है और मांग की है कि वे नर्स और नर्स के ड्रेस को लेकर शॉ में की गई अश्लिल टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे और इस एपिसोड को सोशल मीडिया से हटाए।
सात दिन के दौरान माफी नहीं मांगी गई तो कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गौतलब है कि सोनी टी.वी. पर आने वाले धी कपिल शर्मा शॉ के 7 और 8 मई के एपिसोड में नर्स और नर्स के कपड़ों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी और नर्स के काम को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया था।