नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मुजफ्फरनगर दंगे पर बनने वाली फिल्म ‘जैनब’ के लिए पांच गाने लिखे है, जिनमें एक आइटम गीत भी शामिल है।
आइटम गीत के बारे में सिब्बल ने कहा, ”आज कल निर्माता फिल्मों में आइटम नंबर्स चाहते हैं। इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए आइटम सॉन्ग लिखा। सिनेमा समाज में समाजिक जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम है और मैं भी इस फिल्म के माध्यम से समाज में सामाजिक सौहार्द व मानवता का संदेश फैलाना चाहता हूं।
सिब्बल ने एक गीतकार के रूप में शुरूआत फिल्म’ बंदूक’ के गाने ‘तू बता दे’ से की थी। जिससे लोगों ने बेहद पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने एआर रहमान के एलबम रौनक के लिए भी सात गीत लिखे थे।
जैनब’ में म्यूजिक की कंपोजिंग ललित पंडित ने की है। पंडित ने भी सिब्बल के गानों की तारीफ की है। सिब्बल ने कहा कि मुझे मौका दिया जाएगा तो मैं बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने लिखता रहूंगा।
यहां फिल्म का पोस्टर भी लांच किया गया है। फिल्म एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की जैनब की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो सांप्रदायिक दंगों और राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ जाकर प्यार करते हैं।
प्रणव सिंह द्वारा निर्देशित ‘जैनब’ इस साल के आखिरी में रिलीज होगी। फिल्म में जिम्मी शेरगिल,आशुतोष राणा और टर्किश अभिनेत्री सुहा गेंजेंटो मुख्य भूमिका में है।