Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अक्षय कुमार की फिल्म के पार्टनर होंगे करण जौहर और सलमान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अक्षय कुमार की फिल्म के पार्टनर होंगे करण जौहर और सलमान

अक्षय कुमार की फिल्म के पार्टनर होंगे करण जौहर और सलमान

0
अक्षय कुमार की फिल्म के पार्टनर होंगे करण जौहर और सलमान
Karan Johar and salman khan Akshay Kumar come together for a new film
Karan Johar and salman khan Akshay Kumar come together for a new film
Karan Johar and salman khan Akshay Kumar come together for a new film

मुंबई। अक्षय कुमार के साथ नए साल की पहली फिल्म की घोषणा की गई है, जिसका सबसे बड़ा आकर्षण ये होगा कि इस फिल्म को करण जौहर और सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनियां पार्टनरशिप में बनाएंगी।

अनुराग सिंह फिल्म के निर्देशक होंगे और ये फिल्म 2018 में बनेगी। ये पहली बार होगा कि सलमान और करण किसी फिल्म को पार्टनरशिप में बनाएंगे। अक्षय कुमार भी पहली बार इस टीम में शामिल हो रहे हैं।

अभी फिल्म की हीरोइन तय नहीं है। बहुत दिनों बाद अक्षय कुमार की एक ऐसी फिल्म बनेगी, जिसमें उनकी प्रोडक्शन कंपनी का कोई रोल नहीं होगा।

2018 में अक्षय की क्रैक और आर बाल्की के निर्देशन में टिंवकल खन्ना की प्रोडक्शन फिल्म में बनी फिल्म भी रिलीज होंगी।