Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Karan Johar's movie : MNS issues fresh threat to multiplexes
Home Entertainment Bollywood करण जौहर की फिल्म को लेकर मनसे ने मल्टीप्लेक्सों को दी धमकी

करण जौहर की फिल्म को लेकर मनसे ने मल्टीप्लेक्सों को दी धमकी

0
करण जौहर की फिल्म को लेकर मनसे ने मल्टीप्लेक्सों को दी धमकी
Karan Johar's movie : MNS issues fresh threat to multiplexes
Karan Johar's movie : MNS issues fresh threat to multiplexes
Karan Johar’s movie : MNS issues fresh threat to multiplexes

मुंबई। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कहा कि वह करण जौहर की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर अपना विरोध तेज करेगी क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार हैं। मनसे ने मल्टीप्लेक्सों में फिल्म दिखाए जाने पर वहां तोडफ़ोड़ की परोक्ष धमकी भी दी।

मनसे और कुछ अन्य राजनीतिक दलों द्वारा उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों का विरोध किए जाने से जौहर की फिल्म के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं जिसमें पाक कलाकार फवाद खान ने अभिनय किया है।

सभी जाति के लोग मिलकर मोर्चा निकालें : नाना पाटेकर

मनसे नेता अमेय ने कहा कि हम राज्य में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेंगे। अगर कोई मल्टीप्लेक्स संचालक फिल्म प्रदर्शित करने का साहस करता है तो उन्हें याद रखना चाहिए कि मल्टीप्लेक्स महंगे कांचों से सजे हैं।

उन्होंने कहा कि हम शाहरुख खान की ‘रईस’ का भी विरोध करेंगे हालांकि वह जनवरी में रिलीज होगी। मनसे ने संकेत दिया कि इंडियाज मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी उसके रुख का समर्थन किया है।

पार्टी ने अपने बयान में कहा कि एकल स्क्रीन वाले सिनेमाघर संचालकों ने ऐलान किया है कि वे जौहर की फिल्म नहीं दिखाएंगे लेकिन मल्टीप्लेक्स संचालकों ने ऐसा आश्वासन नहीं दिया है इसलिए मनसे ने अपना रुख साफ किया है।

यह भी पढें
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/alia-bhatt-anurag-kashyap-come-out-in-support-of-ae-dil-hai-mushkil/

https://www.sabguru.com/wont-use-pak-actors-anymore-unfair-target-ae-dil-hai-mushkil-says-karan-johar/

https://www.sabguru.com/protests-likely-against-pakistan-film-at-mami-film-festival/