Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कार्बन का ऑरा नोट प्ले लॉन्च, कीमत 7,590 रुपए – Sabguru News
Home Breaking कार्बन का ऑरा नोट प्ले लॉन्च, कीमत 7,590 रुपए

कार्बन का ऑरा नोट प्ले लॉन्च, कीमत 7,590 रुपए

0
कार्बन का ऑरा नोट प्ले लॉन्च, कीमत 7,590 रुपए
Karbonn Aura Note Play with 3300mAh battery Launched at Rs 7590
Karbonn Aura Note Play with 3300mAh battery Launched at Rs 7590
Karbonn Aura Note Play with 3300mAh battery Launched at Rs 7590

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने गुरुवार को 7,590 रुपए का नया स्मार्टफोन ‘ऑरा नोट प्ले’ बाजार में उतारा। यह एक 4जी वीओएलटीई सक्षम डिवाइस है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फ्लैश के साथ तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें

कार्बन मोबाइल्स के कार्यकारी अध्यक्ष शशिन देवसरे ने कहा कि ऑरा नोट प्ले को लांच करने के साथ ही हम मूल्य वर्धित सेवाओं को जोड़ रहे हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए प्रासंगिक है। यह हमारे डिवाइस को अपने खंड में अन्य डिवाइसों से अलग करता है।

‘ऑरा नोट प्ले’ में 1.3 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम और ड्यूअल सिम विकल्प है। इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में विस्टोसो एप इनबिल्ट है, जो किसी भी तस्वीर को आर्ट वर्क में बदल देता है।