नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने शुक्रवार को ‘के9 म्यूजिक 4जी’ स्मार्टफोन 4,990 रुपए में लांच किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोन म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ‘के9 म्यूजिक’ में ड्यूअल स्पीकर्स है और यह सावन एप पर तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड के साथ उपलब्ध है।
इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है तथा इसमें 2,200 एमएएच की बैटरी लगी है।
इस डिवाइस में 5 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो है।
https://www.sabguru.com/ziox-mobiles-launches-duopix-r1-for-rs-6249/