Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिलहाल मां नहीं बनना चाहती करीना कपूर – Sabguru News
Home Entertainment फिलहाल मां नहीं बनना चाहती करीना कपूर

फिलहाल मां नहीं बनना चाहती करीना कपूर

0
kareena kapoor
kareena does not want to have babies now says randhir kapoor

मुंबई। करीना कपूर के अभिनेता पिता रणधीर कपूर का कहना है कि उनकी बेटी की फिलहाल मां बनने की कोई योजना नहीं है। रणधीर फिल्म “सुपर नानी” में दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं।…

करीना और करिश्मा कपूर रणधीर (67) की बेटियां हैं। करिश्मा बड़ी हैं। करिश्मा को दो बच्चे हैं। रणधीर ने कहा कि मुझे अपने दो नातियों पर बहुत नाज है और मैं अक्सर उनसे मिलने जाता हूं।

करीना से यह खुशखबरी कब मिल रही है? जवाब में रणधीर ने कहा कि उसने मुझे कहा है कि वह फिलहाल मां नहीं बनना चाहती। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। आज की पीढ़ी के बच्चों को किसी की सलाह नहीं चाहिए। जब तक करीना खुश है, मैं भी खुश हूं।

रणधीर की “सुपर नानी” में सदाबहार अभिनेत्री रेखा, शरमन जोशी और श्वेता कुमार भी हैं, जो 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here