Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सैफ-करीना के घर साल के अंत तक गूंजेगी किलकारी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सैफ-करीना के घर साल के अंत तक गूंजेगी किलकारी

सैफ-करीना के घर साल के अंत तक गूंजेगी किलकारी

0
सैफ-करीना के घर साल के अंत तक गूंजेगी किलकारी
Kareena kapoor khan is pregnant, expecting baby in december : husband saif ali khan confirms

मुंबई। फिल्म जगत की सफल रही जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान इस साल के अंत तक अपने पहले बच्चे के माता पिता बन सकते हैं और उनके घर पर बच्चे की किलकारी गूंज सकती है।

इस तरह का बयान खुद सैफ अली खान में मुंबई में दिया और उन्होंने कहा कि दिसंबर तक उनके घर में नन्हा मेहमान आ सकता है।

उन्होंने कहा कि वह अपने शुभचिंतकों की दुवाओं और उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं और साथ ही प्रेस का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिसने अपनी समझदारी और धर्य का परिचय दिया।

बता दें कि करीना(35) और सैफ जब लंदन से लौटे तब इस जोड़े के माता पिता बनने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। उनकी कुछ तस्वीरें भी मीडिया में छाई हुई थीं जिनमें करीना के पेट का उभार साफ पता चल रहा था।

बहरहाल, इस यात्रा से लौटने के बाद जब मीडिया ने पिछले महीने ‘बजरंगी भाईजान’ की अभिनेत्री से इस बारे में पूछा तब अभिनेत्री ने ऐसी खबर से साफ इनकार किया।

सैफ इससे पहले अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर चुके हैं और अमृता से उन्हें दो बच्चे – बेटी सारा और बेटा इब्राहीम हैं।

टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ करीना के साथ पांच साल प्रेम संबंध में रहने के बाद अक्तूबर 2012 में उनके साथ शादी के बंधन में बंधे थे। तब से ही यह जोड़ी खबरों में रही है।