Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
LAKME FASHHION WEEK 2017- बेबो माँ बनने के बाद पहली बार लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood LAKME FASHHION WEEK 2017- बेबो माँ बनने के बाद पहली बार लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक

LAKME FASHHION WEEK 2017- बेबो माँ बनने के बाद पहली बार लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक

0
LAKME FASHHION WEEK 2017- बेबो माँ बनने के बाद पहली बार लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक
lakme fashion week 2017
lakme fashion week 2017
lakme fashion week 2017

मुंबई। 45 दिनों पहले बेटे को जन्म देने वाली बॉलीवुड की अदाकारा बेबो यानी की करीना कपूर खान ने लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में अपने जलवे बिखेरे। बेबो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। आपको बता दे की करीना ने फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के लिए रैंप पर वॉक किया। इस दौरान क्रीम रंग का गाउन पहना और उसपर लाइट ब्राउन रंग की लॉन्ग जैकेट पहनी।

करीना की यह तस्वीरे इंस्टाग्राम पर अपलोड हुई. वही करीना ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की ‘मैं अपने बेटे को जन्म देने के सिर्फ 45 दिनों के बाद रैंप पर चल रही हूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना कोई बडी बात है. जब मुझे इसके लिए संपर्क किया गया था तब मैं खुश हुई थी.’ करीना रैंप वॉक के दौरान काफी उत्‍साहित दिखीं.

करीना ने लैक्मे फैशन वीक 2016 के ग्रैंड फिनाले में बेबी बंप के साथ रैंप वॉक किया था, जो कि काफी चर्चा में रहा था। उन्होंने पिछले साल सब्यसाची के कलेक्शन की ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक किया था। पिछले साल ही प्रेग्नेंसी के दैरान उन्होंने सब्यसाची के लिए पहली बार रैंप वॉक किया था। बता दें कि करीना ने 20 दिसंबर 2016 को बेटे तैमूर को जन्म दिया था।