Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
karele ke juice ke labh | करेले का जूस कड़वाहट को नहीं, फायदा देखिए
Home Health करेले का जूस कड़वाहट को नहीं, फायदा देखिए

करेले का जूस कड़वाहट को नहीं, फायदा देखिए

0
करेले का जूस कड़वाहट को नहीं, फायदा देखिए
Never eat it in pregnancy, it can be harmful

karela juice benefits

हम सब जानते हैं की जो चीज़ खाने में जितनी कड़वी होगी उतनी ही फायदा करेगी ठीक उसी तरह करेले ऐसी चीज़ हैं जो खाने में कड़वे होते हैं कई लोग इसके कड़वेपन की वजह से इसका सेवन तक नहीं करते हैं लेकिन ये कडवा करेला हमारे शरीर में बहुत फायेंदेमंद साबित होता हैं। भले ही इसकी सब्जी या जूस कडवा लगें लेकिन ये बहुत लाभदायक हैं।

पेट की समस्या को दूर करेगा यह घरेलू उपाय!

अगर आप अपने अधिक वजन को लेकर परेशान है तो करेले के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से ये आपका वजन कम करनेमें फायदेंमंद साबित होगा। ये दस्त की बीमारी में फायदा पहुचाता है करेलें के रस में काला नमक मिलाकर पीने से यह अपना असर दिखाने लगता है। ये अस्थमा, दमा आदि में करेले की सब्जी बना कर खाने से ये फायेदेंमदं साबित हेाता हैं।

पता नहीं होंगे आपको शहतूत के गुणकारी फ़ायदे

यह सुबह एक्सरसाइज के बाद पीने से और डायबिटीज को नियंत्रित करने में लाभदायक हैं। यह सुबह खाली पेट करेले का जूस पीने से पाचनतंत्र सही रहता है और भूख बढाने में भी लाभदायक है। यह पीलिया के मरीजों के लिए एक औषधि का कार्य करता है। इसके साथ ही इसका नियमित सेवन भी शरीर से हानिकारक पदार्थ बाहर निकालता हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News