नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर अपने पति संजय कपूर के साथ शुक्रवार को तलाक की अंतिम शर्तों के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। गुरुवार को करिश्मा-संजय आपसी रजामंदी से अलग होने के ज्यादातर मुद्दों पर राजी हो गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को करिश्मा-संजय के तलाक मामले की सुनवाई करते हुए उनकी सहमति पत्र स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को दी है, तो वहीं संजय कपूर को उनसे मिलने की अनुमति दी।
जानकारी हो कि करिश्मा और संजय कपूर ने 14 साल पहले शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों में अनबन की खबरें आने लगीं और दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।
सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के सहमति पत्र स्वीकार करने के बाद अब, मुंबई में एक पारिवारिक न्यायालय तलाक का औपचारिक आदेश पारित करेंगे।