अगले साल होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की डिटेल्स कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने जारी कर दी है। इस परीक्षा के ज़रिये आयुर्वेद,होमियोपैथ, यूनानी, नैचरोपैथ, इंजिनीरिंग, टेक्नोलॉजी और फॉर्म साइंस कोर्सेस की सीटें भरी जाएंगी।
अथॉरिटी ने 12 दिसम्बर को नोटिस जारी कर कहा की अब से मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन NEET के ज़रिये ही होगा। साथ ही रैंक लिस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसीलिए छात्रों को CET के बजाए NEET में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
बता दें कि NEET का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन यानी CBSE करता है, जिसके फॉर्म जल्दी ही आ सकते हैं।
शेड्यूल –
KEA में 60 अंक के चार पेपर होंगे।
2 मई 2017: बायलॉजी — सुबह 10.30 – 11.50
2 मई 2017: मैथ्स— दोपहर 2.30 – 3.50
3 मई 2017: फिजिक्स— सुबह 10.30 – 11.50
3 मई 2017: केमिस्ट्री— दोपहर 2.30 – 3.50
अधिक जानकारी पाने के लिए आप kea.kar.nic.in पर क्लिक करे