नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा कार्ति चिदम्बरम को दोषी बताए जाने को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने राजनीतिक साजिश करार दिया है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि कार्ति उनका बेटा है और इसके बहाने केन्द्र सरकार मुझ पर निशाना साध रही है।
जानकारी हो कि एयरसेल-मैक्सिस सौदे में कीर्ति से जुड़ी कंपनियों की भूमिका को लेकर केन्द्र सरकार लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। बजट सत्र के दौरान मुद्दे को लेकर चली हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हुई है।
अपने बेटे कार्ति चिदम्बरम पर एयरसेल-मैक्सिल सौदे को लेकर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम ने रविवार को कहा है कि कार्ति पर गलत आरोप लगाकर केन्द्र सरकार राजनीतिक रंजिश से काम कर रही है।
केन्द्र पर निशाना साधते हुए पी.चिदम्बरम ने कहा कि सच्चाई कुछ और ही है, लेकिन उसे छुपाया जा रहा है। कार्ति पर झूठे आरोपों लगाने से उन्हें काफी परेशानी हुई है।
कार्ति के व्यापार को वैध करार देते हुए पी. चिदम्बम ने कहा कि बेटे पर जो आरोप लगाए गए है, वो पूरी तरह से बेबुनियाद एवं सबूतों से परे है। उसे विरासत में कई संपत्ति का अधिकार मिला हुआ है।
वह प्रति वर्ष नियमित रुप से आयकर का भुगतान कर रहा है जिसमें उसके संपत्ति एवं दायित्व का भी विवरण भी शामिल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।