Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ग्वालियर में 5 करोड़ रुपए अपने श्रृंगार पर खर्च करेंगी महिलाएं – Sabguru News
Home Breaking ग्वालियर में 5 करोड़ रुपए अपने श्रृंगार पर खर्च करेंगी महिलाएं

ग्वालियर में 5 करोड़ रुपए अपने श्रृंगार पर खर्च करेंगी महिलाएं

0
ग्वालियर में 5 करोड़ रुपए अपने श्रृंगार पर खर्च करेंगी महिलाएं
karwa chuth : women to be spent Rs 5 crore on makeup in Gwalior
karwa chuth : women to be spent Rs 5 crore on makeup in Gwalior
karwa chuth : women to be spent Rs 5 crore on makeup in Gwalior

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में करवाचौथ की तैयारियां सबाब पर हैं। डिजाइनर कपड़ों और करवा के साथ ही मेहंदी का बाजार भी खूब फल-फूल रहा है।

अनुमान के मुताबिक इस करवाचौथ पर जिले की महिलाएं अपने श्रृंगार पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च करेंगी।

जिले के लगभग ब्रैंडेड और नॉन ब्रैंडेड सलून व ब्यूटी पार्लर समेत लोकल मार्केट में मेहंदी लगवाने का काम चरम पर है।

शहर के व्यापारियों के मुताबिक करवा चौथ के लिए रोजाना करीब मेहंदी का करीब 1.5 करोड़ रुपए का कारोबार हो रहा है। वहीं जो ब्राइडल पैकेज पिछली बार 10,000 रुपए का था वह इस बार 12,000 रुपए का है।

100 से 11000 तक का पैकेज

इस बार मेहंदी की लगवाई न्यूनतम 100 रुपये चार्ज की जा रही है। जबकि 12,000 हजार रुपये में ब्राइडल पैकेज की मेहंदी लगाई जा रही है। 100 रुपए में नॉर्मल बूटे वाली मेहंदी लगाई जाती है। जबकि 500 रुपए में दोनों भरे हाथों की मेहंदी, 1000 में आगे भरा और पीछे बेल।

रात 8.27 बजे दिखेगा चांद

पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत बुधवार को रखा जाएगा। इसके लिए बाजारों में सोमवार देर रात तक महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। मेहंदी, ब्यूटी पार्लर्स और जूलरी की दुकानों पर चहल-पहल नजर आई।

पंडित सतानंद शर्मा के अनुसार इस बार 19 अक्टूबर को रात 8.27 बजे पर चन्द्र उदय होगा। उस समय मृगशिरा नक्षत्र मनोकामना पूर्ति करने वाला नक्षत्र रहेगा।

गुल नहीं होगी बिजली

दीपावली के प्री-मेंटेनेंस के नाम पर हर दिन गुल की जा रही बिजली की खबरों के बीच एक अच्छी खबर है। बुधवार को करवाचौथ त्यौहार के दिन शहर में बिजली कंपनी कटौती नही करेंगी।

खास बात ये है कि इसके लिए कंपनी की तरफ से कोई लिखित आदेश नहीं है, लेकिन कंपनी के अफसरों ने इसके लिए अपने सभी विद्युत जोन के प्रभारियों को शटडाउन नहीं करने के मौखिक निर्देश दिए है।

https://www.sabguru.com/time-special-karwa-chauth-women-heavy-shopping/

 

https://www.sabguru.com/auspicious-time-for-karwa-chauth-vrat-and-karwa-chauth-puja/