Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Kashmir historical issues solution is part of India said Raheel
Home World Asia News कश्मीर जैसे ‘ऐतिहासिक मुद्दों’ के समाधान से भाग रहा है भारत: राहील शरीफ

कश्मीर जैसे ‘ऐतिहासिक मुद्दों’ के समाधान से भाग रहा है भारत: राहील शरीफ

0
कश्मीर जैसे ‘ऐतिहासिक मुद्दों’ के समाधान से भाग रहा है भारत: राहील शरीफ
Kashmir historical issues solution is part of India said Raheel Sharif
Kashmir historical issues solution is part of India said Raheel Sharif
Kashmir historical issues solution is part of India said Raheel Sharif

इस्लामाबाद। पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने दावा करते हुए कहा है कि, भारत कश्मीर मुद्दों जैसे ऐतिहासिक विवादों का समाधान करने को लेकर कतई गंभीर नहीं है। आर्मी चीफ ने आरोप लगाया कि भारतीय खुफिया एजेंसी अफगानिस्तान की सीमा पर सुरक्षा हालात का दोहन कर रही हैं।

जनरल शरीफ ने जर्मनी के स्टटगर्ट शहर में कहा, भारत कश्मीर जैसे ऐतिहासिक विवादों के समाधान को लेकर अनिच्छुक है जो सीधे तौर पर गलतफहमी पैदा करते हैं तथा निरंतर संघर्ष की स्थिति पैदा करते हैं। भारत को बस आरोप लगाना आता है। उसे पाकिस्तान पर हमला करने का बहाना चाहिए।

उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह अफगानिस्तान के साथ लगी सीमा पर सुरक्षा हालत का दोहन कर रहा है।
राहील ने यह भी कहा कि आतंकवादी सीमा पार कर रहे हैं क्योंकि सीमा प्रबंधन की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। भारत खुद सीमा पर सीजफायर का उल्लंखन करता है और आरोप पाकिस्तान पर लगाता है।

अन्य खबरें :

बॉलीवुड की रोचक खबरें पढने के लिए यहां क्लीेक करे

सिपाही की पत्नी ने हैवानियत की हदे पार, मासूम को गर्म चिमटे से दागा