न्यूयॉर्क। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर को लेकर विवाद भारत के साथ तनाव का मुख्य स्रोत बना हुआ है।
आसिफ ने यहां मंगलवार को एशिया सोसाइटी की एक संगोष्ठी में कहा कि जब तक भारत के साथ संबंधों में सुधार नहीं होता तब तक पड़ोस में शांति हासिल करना असंभव है।
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार आसिफ ने कहा कि इस्लामाबाद संबंधों को सामान्य करने और सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए नई दिल्ली की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन भारत ने उचित जवाब नहीं दिया।
उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर लड़ाई करने, राजनीतिक बयानबाजी तेज करने और कश्मीर में नागरिकों पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि शांति के लिए ये सब ठीक नहीं है।