Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
kashmir tense after Hizbul commander Burhan wani's killing
Home Breaking हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बुरहान की मौत के विरोध में कश्मीर बंद, पथराव

हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बुरहान की मौत के विरोध में कश्मीर बंद, पथराव

0
हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बुरहान की मौत के विरोध में कश्मीर बंद, पथराव
kashmir tense after Hizbul Mujahideen commander Burhan wani's killing, amarnath yatra suspended
kashmir tense after Hizbul Mujahideen commander Burhan wani's killing, amarnath yatra suspended
kashmir tense after Hizbul Mujahideen commander Burhan wani’s killing, amarnath yatra suspended

जम्मू। हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय व टॉप कमांडर बुरहान को सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ के दौरान मौत के घाट उतारे जाने के विरोध में अलगावादी संगठनों ने कश्मीर बंद का ऐलान किया है।

उतरी कश्मीर के बारामुला, पलहालन व बांडीपुरा में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई। तनाव के चलते अमरनाथ यात्रा भी स्थगित करनी पडी है।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थराव किया जिसके चलते पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े व हवा में गोली चलानी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार बारामुला शहर में हजारों की संख्या में युवा एकत्र हुए और पुलिस स्टेशन पर हमला करने की कोशिश करने लगे जिसके चलते पुलिस को हवा में फायरिंग कर भीड़ को तितर-भितर करना पड़ा। पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

प्रदर्शनकारी आतंकी बुरहान के समर्थन में नारीबाजी कर रहे थे। ऐसी ही घटनाएं पलहलन में हुई जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पोस्ट पर हमला करने की कोशिश की तथा पत्थराव किया।

पुलिस व प्रदर्शनकारियों में रूक-रूक कर झड़पे हो रही हैं वहीं बांडीपुरा में भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पोस्ट पर हमला करने की कोशिश की जिसके चलते पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी।

बताते चलें कि आतंकी बुरहाल के सिर 10 लाख का इनाम था। अनंतनाग के कोकरनाथ इलके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में बुहरहान व उसके दो साथी मारे गए जिसके विरोध में कश्मीर में कई जंगहों पर पथराव व पुलिस के साथ झड़पे हुईं।

इन झड़पों में कई प्रदर्शनकारी व पुलिस वाले जख्मी हुए। प्रशासन ने अहतिहात के तौर पर श्रीनगर, डाउन-टाउन सहित कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है।