जम्मू। जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए पाक द्वारा की गई गोलीबारी में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं।
पाक सेना ने भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमला किया है जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। सेना के एक जवान के शव के साथ बर्बरता की गई है। इसके बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ फिर गुस्सा देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कहा- अब बहुत हो गया। जो पाकिस्तान ने किया, उसके साथ भी वही किया जाए। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा- पाकिस्तान इंसानियत भूल चुका है। वो आज भी उस दौर में जी रहा है जब सिविलाइज्ड सोसायटी नहीं थी।
कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा घात लगाकर भारतीय सेना के जवानों को निशाना बनाया गया जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। इस दौरान सेना के एक जवान का शव बुरी हालात में बरामद हुआ है।
सेना ने इस पूरे मसले की जानकारी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को दे दी है। सेना अधिकारियों ने कहा है कि पाक की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।