नई दिल्ली। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के जख्म लगातार गहराते जा रहे हैं। इस आपदा में कई बड़ी हस्तियां अपनी जानें गवां चुके हैं जिसमें से एक महिला पर्वतारोही रेनु फोतेदार भी हैं जो एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ाई करने के लिए नेपाल गई थीं।
जम्मू कश्मीर में जन्मी रेनू पिछले दिनों आस्ट्रेलिया से भारत घूमने आई थी इसके बाद 49 वर्षीय रेनु एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ाई करने के लिए नेपाल गई थीं और वहां आए तीव्र भूकंप के बाद हिमस्खलन में मौत हो गई।
इंदिरापुरम निवासी महिला के परिजन काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इंदिरापुरम के विंडसर पार्क सोसाइट में उसका शव लाया जाएगा।
गौरतलब है कि नेपाल में आए तीव्र भूकंप में अब तक करीब पांच हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो गई और आठ हजार से अधिक घायल हुए हैं।
मलबों से शवों को निकालने का काम अभी भी जारी है ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है।
जंमीदोंज हुए मकानों और भवनों में जिंदा फंसे लोगों को बचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव अभियान में तेजी लाने का आदेश दिया है।