Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऑडियो जासूसी से बचाने कास्परस्की लैब की नई प्रौद्योगिकी - Sabguru News
Home Headlines ऑडियो जासूसी से बचाने कास्परस्की लैब की नई प्रौद्योगिकी

ऑडियो जासूसी से बचाने कास्परस्की लैब की नई प्रौद्योगिकी

0
ऑडियो जासूसी से बचाने कास्परस्की लैब की नई प्रौद्योगिकी
Kaspersky introducing new Technology to counter audio spying
Kaspersky introducing new Technology to counter audio spying
Kaspersky introducing new Technology to counter audio spying

मॉस्को। ऑडियो जासूसी से लोगों को बचाने के लिए रूसी सुरक्षा सॉफ्टवेयर कंपनी कास्परस्की लैब ने विंडोज डिवाइस पर माइक्रोफोन डेटा तक अनधिकृत पहुंच को रोकने की एक नई प्रौद्योगिकी विकसित की है।

कंपनी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी द्वारा पेटेंट की गई यह प्रौद्योगिकी विंडोज की ऑडियो सर्विस को भेजे गए हर कमांड को फिल्टर करती है।

उसके बाद यह कास्परस्की लैब के ‘एप्लिकेशन कंट्रोल’ फीचर की मदद से सभी प्रोग्राम्स को उनकी प्रतिष्ठा, सामग्री और निर्माता के मुताबिक वर्गीकरण करती है।

अगर यह ‘अविश्वासी’ या ‘जोखिम’ भरे प्रोग्राम को पाती है, वह माइक्रोफोन का एक्सेस हासिल करने का कोशिश कर रहा है, तो तुरंत उसे रोक देती है।

कास्परस्की लैब के वरिष्ठ सुरक्षा विश्लेषक अलेक्जेंडर कालिनिन ने कहा कि जब ऑडियो सुरक्षा की बारी आती है, तो इसके खिलाफ प्रौद्योगिकी को विकसित करने में सबसे बड़ी बाधा विंडोज के भीतर एक ऑडियो स्ट्रीम मल्टीप्लेक्सिंग प्रणाली विकसित करना था, ताकि कई एप्लिकेशन साथ-साथ ध्वनियों को रिकार्ड कर सकें।

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस समस्या का हमारे समृद्ध केरनाल ड्राइवर अवसंरचना ने आसानी से हल निकाल लिया, जिसमें विंडोज सेवाओं के कमांड को नियंत्रित करने का तंत्र भी शामिल है।