Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केट हडसन ने डैनी फुजिकावा को सरेआम ‘किस’ किया – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat केट हडसन ने डैनी फुजिकावा को सरेआम ‘किस’ किया

केट हडसन ने डैनी फुजिकावा को सरेआम ‘किस’ किया

0
केट हडसन ने डैनी फुजिकावा को सरेआम ‘किस’ किया
Kate Hudson gets cosy with Danny Fujikawa in public
Kate Hudson gets cosy with Danny Fujikawa in public
Kate Hudson gets cosy with Danny Fujikawa in public

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री केट हडसन अपने नए प्रेमी गिटारवादक डैनी फुजिकावा को सार्वजनिक तौर पर किस करते हुए नजर आईं। उस दौरान वह अपने पांच वर्षीय बेटे को घुमाने लाईं थीं। हडसन (38) और उनके प्रेमी शनिवार को साथ दिखाई दिए थे।

हडसन ने जींस और सफेद रंग के टॉप के साथ बूट्स पहन रखे थे। उनके साथ उनका बेटा भी था। उन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था, ताकि कोई उन्हें पहचान न पाए।

यह पहली बार नहीं है, जब हडसन ने फुजिकावा को सार्वजनिक तौर पर किस किया हो। इससे पहले मार्च में दोनों ‘स्मूच’ करते हुए दिखाई दिए थे।