Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केट विंस्लेट एक महान अभिनेत्री : एल्गर्ट – Sabguru News
Home Headlines केट विंस्लेट एक महान अभिनेत्री : एल्गर्ट

केट विंस्लेट एक महान अभिनेत्री : एल्गर्ट

0
केट विंस्लेट एक महान अभिनेत्री : एल्गर्ट
kate winslet's a legend : ansel elgort
kate winslet's a legend : ansel elgort
kate winslet’s a legend : ansel elgort

लॉस एंजेलिस। अभिनेता अंसल एल्गर्ट का कहना है कि अभिनेत्री केट विंस्लेट एक महान अभिनेत्री हैं। उन्होंने आने वाली फिल्म (द डायवर्जेट सीरीज : इंसर्जेट) में केट विंस्लेट और शैलीन वूडली जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।

एल्गर्ट ने कहा कि शैलीन और मैंने हाल ही में “डायवर्जेट” और “द फॉल्ट इन आवर स्टार्स” में साथ काम किया है। वह बेहतरीन युवा अभिनेत्रियों में से हैं और केट विंस्लेट तो महान हैं। मैं इससे ज्यादा खुश कभी नहीं हुआ। फिल्म “द डायवर्जेट सीरीज : इंसर्जेट” 20 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। भारत में फिल्म के वितरक कि नेसिस होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here