Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंदिरा गांधी, सेरेना विलियस को प्रेरणा मानती हैं कैटरीना - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood इंदिरा गांधी, सेरेना विलियस को प्रेरणा मानती हैं कैटरीना

इंदिरा गांधी, सेरेना विलियस को प्रेरणा मानती हैं कैटरीना

0
इंदिरा गांधी, सेरेना विलियस को प्रेरणा मानती हैं कैटरीना
Katrina finds Serena Williams and Indira Gandhi inspirational
Katrina finds  Serena Williams and Indira Gandhi inspirational
Katrina finds Serena Williams and Indira Gandhi inspirational

मुंबई। अपने अपने क्षेत्र में नाम कमा चुकीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियस को अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने लिए प्रेरणा मानती हैं।

कैटरीना ने मुंबई में बीती रात एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे इंदिरा गांधी और सेरेना विलियस के व्यक्तित्व बहुत प्रेरक लगते हैं। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में मिसाल कायम की है जिसमें पुरुषों का वर्चस्व रहा है।

‘धूम 3’ की अभिनेत्री ने अपने अभिनय कॅरियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखा है और उन्हें मेहनती अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है।

उन्होंने कहा कि एक महिला के तौर पर हमें कई तरह की असुरक्षा, अनिश्चितता भरे पलों से गुजरना होता है। हमें यह तक पता नहीं होता कि हमारी जगह क्या है या अपने जीवन में हम क्या करना चाहते हैं। हम जहां भी होते हैं और जो कुछ भी कर रहे होते हैं वही काफी होता है।

‘राजनीति’ की अभिनेत्री के अनुसार हर शख्स को अन्य लोगों के प्रति हमेशा मददगार होना चाहिए। कैटरीना ने लैंगिक समानता मुहैया कराने वाली शिक्षा के महत्व पर भी बोला।

उन्होंने कहा कि शिक्षा लैंगिक भेदभाव को बदल देगी। यह आगे बढऩे का तरीका है। इससे लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा। मुझे लगता है कि शिक्षा के जरिए ही हमलोग सबसे बड़ा बदलाव ला सकेंगे। ज्ञान से हमें शक्ति हासिल होती है।

कैटरीना मुंबई में आयोजित ‘लॉरियल पेरिस वुमेन ऑफ वर्थ’ पुरस्कार समारोह में बोल रही थीं। इस दौरान वहां लॉरियल की दो अन्य ब्रैंड एंबेसडर सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन भी मौजूद थीं।

इस दौरान अलग अलग क्षेत्र की आठ महिलाओं को समानित किया गया जिसमें सुपर्णा गुप्ता को सामाजिक प्रभाव समान, ललिता प्रसिदा श्रीपदा श्रीसाई को विज्ञान एवं अन्वेषण के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।