Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर उत्साहित है कैटरीना कैफ – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर उत्साहित है कैटरीना कैफ

‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर उत्साहित है कैटरीना कैफ

0
‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर उत्साहित है कैटरीना कैफ
katrina kaif excited about tiger zinda hai
katrina kaif excited about tiger zinda hai
katrina kaif excited about tiger zinda hai

मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर लिये बेहद उत्साहित है। कैटरीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल है। फिल्म में सलमान खान की मुख्य भूमिका है।

कैटरीना ने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान और ऊर्जा सिर्फ फिल्म टाइगर ज़िंदा है’ पर है, इसलिए वह फिल्म के अलावा और कुछ नहीं सोच सकतीं।

कैटरीना ने कहा कि मैंने एक बात सीखी है। इन सबसे कोई प्रभाव नहीं पड़ता है कि आप क्या कर रहे हों। कोई भी चीज तब तक मायने नहीं रखती है जब तक की आपकी फिल्म रिलीज न हो जाए।

फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही और बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा करेगी उसका अंदाजा उस दिन शाम पांच या छह बजे तक हो जाएगा। तब तक कोई भी चीज़ मायने नहीं रखती है।

https://www.sabguru.com/natasha-suri-on-a-no-sugar-no-carb-high-protein-diet-for-an-upcoming-film/

https://www.sabguru.com/bigg-boss-fame-marina-kuwar-to-be-star-alongside-akshay-kumar-in-ar-murugadoss-next-film/