![कैटरीना ने बिकिनी लुक के लिए घटाया 7 किलो वजन कैटरीना ने बिकिनी लुक के लिए घटाया 7 किलो वजन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/lookbik.jpg)
![katrina kaif loses 7 kgs for bikini look in baar baar dekho](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/lookbik.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘बार-बार देखो’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में कैटरीना और सिद्धार्थ मल्होत्रा के इंटिमेट सीन्स तो हैं ही साथ में किसिंग सीन्स की भी भरमार है।
बार बार देखों का गाना ‘सौ आसमान’ रिलीज हुआ तो इसके भी खूब चर्चे हुए क्योंकि इसमें कैटरीना का बिकनी अवतार दिखा।
![katrina kaif loses 7 kgs for bikini look in baar baar dekho](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/bikini-look.jpg)
इस फिल्म में कैटरीना की छरहरी काया लोगों को खूब भा रही है लेकिन इसके लिए कैटरीना ने कड़ी मेहनत की है।
सूत्र बताते हैं कि योगा के कई सेशन और जमकर वर्कआउट करने के बाद उनका यह आकर्षक लुक सामने आया है।
कहा जा रही है कि कैटरीना ने इस फिल्म के लिए जितनी मेहनत की उतनी अभी तक किसी भी फिल्म के लिए नहीं की।
फिल्म के ट्रेलर में कैटरीना जितनी स्लिम देख रही है उतनी पहले कभी नहीं दिखीं। एक दशक पहले बॉलीवुड में दस्तक देने के बाद भी वह इंडस्ट्री की सबसे हॉट और फ्रेश फेश बनी हुई है।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी केमेस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्दार्थ मलहोत्रा के रोमांस के चर्चा गर्म है।
लोगों की जुबां पर एक ही सवाल है कि अगर फिल्म के ट्रेलर में पांच चुंबन दृश्य दिखाए गए हैं तो फिल्म में कितने होंगे। यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज होगी।