नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा है कि वह महिला निर्देशकों के साथ फिल्में करने में ज्यादा सहज रहती हैं। शुक्रवार को कैटरीना की फिल्म ‘बार बार देखो’ रिलीज हो रही है जिसकी निर्देशक नित्या मेहरा हैं।
कैटरीना ने कहा मुझे महिला निर्देशकों के साथ काम करना पसंद है, मुझे अब यह एहसास हुआ है कि मेरे लिए महिला निर्देशक बेहद खास हैं।
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल ने कहा नित्या के साथ काम करने से पहले मैंने जोया अख्तर और फरहा खान जैसी महिला निर्देशकों के साथ काम किया है। फरहा खान दूसरे निर्देशकों से काफी अलग हैं, आप उनकी तुलना मनमोहन देसाई जैसे फिल्मकारों से कर सकते हैं।
फिल्मों को लेकर जोया और नित्या की सोच मिलती-जुलती है, फर्क सिर्फ इतना है कि जोया अपनी अभिनेत्री को अभिनेता की तरह ही समझती है शायद इसी लिए ‘जिंदगी न मिले दोबारा’ के मेरे किरदार को कई लोग अजीब मानते हैं। नित्या नारीवादी नहीं है और वह समझती है कि अभिनेत्रियों और अभिनेताओं का अपना-अपना आकर्षण होता है।
‘बार बार देखो’ के बारे में कैटरीना ने कहा यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। मेरी पिछली फिल्म ‘फितूर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, जिससे मुझे थोड़ी निराशा हुई, अब यह बेहद जरुरी है कि मैं इस फिल्म से वापसी करुं ताकि लोगों का प्यार मिले।
करण जौहर निर्मित फिल्म ‘बार बार देखो’ में कैटरीना कैफ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के गीत और ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है।