आगरा। फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आगरा के फतेहपुर सीकरी स्थित ख्वाजा शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में सोमवार को अपनी फिल्म ‘बार-बार देखो’ की सफलता के लिए चादर चढ़ाकर मन्नत का धागा बांधा।
सफेद लिबास में आई कैटरीना कैफ ने यहां फिल्म की सफलता के लिए चादरपोशी की और मन्नत का धागा बांधा। कैटरीना के फतेहपुर सीकरी आने की जानकारी मिलते ही उनके चाहने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई।
उन्हें देखने के लिए हर कोई उत्सुकता दिखा रहा था। बता दें कि कैटरीना की फिल्म बार-बार देखो इन दिनों सिनोमाघरों में है।
कैट कैटरीना का फतेहपुर सीकरी से गहरा नाता है। वे अक्सर मन्नत मांगने यहां आती हैं। इसी साल फरवरी में भी वे अपनी मूवी फितूर की कामयाबी के लिए यहां आई थी। उस समय भी कैट सफेद लिबास पहनकर यहां पहुंची थीं।
फिल्म की सफलता के लिए कैटरीना का सीकरी में धागा बांधना और चादरपोशी करना उनका छठवां दौरा बताया जा रहा है। कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ महरोत्रा स्टार की फिल्म ‘बार-बार देखो’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। कैटरीना कैफ फतेहपुर सीकरी में काफी देर तक रहीं।