
मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि वह नृत्य पर आधारित फिल्म में काम करना चाहती है। कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने डांसआयटम नंबर से दर्शकों को दीवाना बनाया है।…
कैटरीना का कहना है कि नृत्य प्रधान फिल्म में काम करने से उन्हें परहेज नहीं है लेकिन फिल्म की कथा हॉलीवुड फिल्म स्टेप अप की तरह अच्छी और मजबूत होनी चाहिए जो कि एक नृत्य प्रधान फिल्म है। कैटरीना ने कहा कि मैं नृत्य के प्रति बेहद जुनूनी हूं। यदि नृत्य के साथ एक मजबूत पटकथा सामने आती है और वह स्टेप अप की तरह बेहतरीन होती है तो मैं जरू र इसमें काम करना चाहूंगी।
कैटरीना की फिल्म बैंगबैंग अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म हालांकि टिकट खिड़की पर हिट हुई है लेकिन उनकी आलोचना भी की गई है। कैटरीना ने क हा कि मेरा उसूल है जियो और जीने दो। यदि आपको मेरी फिल्में पसंद आती हैं तो देखने आईए। यदि नहीं पसंद है तो मत देखिए। आपको फिल्म देखने के लिए कोई मजबूर नहीं कर रहा।