Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इस प्रकार होगी IPL में Kavin Petarsan की वापसी - Sabguru News
Home Sports Cricket इस प्रकार होगी IPL में Kavin Petarsan की वापसी

इस प्रकार होगी IPL में Kavin Petarsan की वापसी

0
इस प्रकार होगी IPL में Kavin Petarsan की वापसी
kavin-pieterson-will-join-ipl-as-a-commentator
kavin pieterson will join ipl as a commentator
kavin pieterson will join ipl as a commentator

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन सोनी मैक्स की आईपीएल एक्सट्रा इनिंग्स T20 पर बतौर पेनलिस्ट और कॉमेंटटर आईपीएल पदार्पण करेंगे और वह चाहते हैं कि छोटे प्रारुप से संबंधित अपनी टिप्पणी के दौरान वह आधुनिक चीजों को शामिल करें।

kavin pieterson will join ipl as a commentator
kavin pieterson will join ipl as a commentator

पीटरसन ने कहा, ‘मैंने नवंबर में चैनल नाइन पर दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान माइकल क्लार्क के साथ कॉमेंट्री बॉक्स साझा किया था। पप्स और मैं हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हुए हैं। मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अब भी खेल रहा हूं और मैं अपनी टिप्पणी में आधुनिक युग की चीजें नए तरीके से पेश कर सकूंगा।

बता दें कि पीटरसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने व्यस्त शीतकालीन कार्यक्रम का हवाला देकर आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। इसी कारण फरवरी में हुई आईपीएल नीलामी में उनका नाम सामने नहीं आया था। तब पीटरसन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी साझा की थी।

 

kavin pieterson will join ipl as a commentator
kavin pieterson will join ipl as a commentator

आईपीएल-2016 में वह नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेले थे, जिसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे। हालांकि तब पीटरसन सिर्फ चार मैच ही पुणे के लिए खेल पाए थे। चोटिल होने के कारण उन्हें आईपीएल से तब बाहर होना पड़ा था। इस साल पीटरसन ने ऐलान किया था कि वह आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा था कि आगामी शीतकालीन सत्र उनके लिए काफी व्यस्त रहेगा। इससे पहले वह काफी सफर कर चुके हैं और इसी कारण से वह अप्रैल-मई में भी ऐसा नहीं करना चाहते।

यह भी पढ़े:-