नई दिल्ली। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने संजू सैमसन को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनके कथित खराब आचरण के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
साथ ही, सैमसन केपिता विश्वनाथ को ‘उनके बेटे की क्रिकेट गतिविधियों में हस्तक्षेप’ की अनुमति नहीं दी गई। गौरतलब है कि संजू रणजी मैच के बीच में टीम के ड्रेसिंग रूम को छोड़कर चले गए थे और उन्होंने माफी भी मांगने से इनकार कर दिया था।
जब उनके पिता विश्वनाथ ने कथित रूप से केसीए के पूर्व सचिव टीसी मैथ्यू से गाली-गलौज की तो विवाद और बढ़ गया। केसीए ने उन्हें अनुशासनात्मक आधार पर रणजी टीम से भी बाहर कर दिया।
जांच समिति के समक्ष यह मामला उठाया गया और रिपोर्ट मध्य परिषद को सौंपी गई जिसने सैमसन को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया क्योंकि पिता और बेटे ने बिना शर्त माफी मांग ली।