सर्दियों में अक्सर त्वचा काली पद जाती हैं। अगर आपकी त्वचा भी काली और टेन हो रही हैं तो आप ब्लीचिंग का इस्तेमाल करती होगी। ब्लीचिंग से त्वचा तो गौरी हो जाती हैं लेकिन ब्लीचिंग करने के बाद क्या आप इन बातो को ध्यान देती हैं अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं की ब्लीचिंग के बाद इनका ध्यान दे।
दिखना है सुन्दर तो आजमाएं हॉट फेवरेट इयररिंग्स
ब्लीचिंग महीने में केवल एक बार करनी चाहिए, बार-बार चेहरे पर ब्लीच नही करनी चाहिए। ब्लीचिंग क्रीम को हमेशा फ्रीज में ही रखें।
ब्लीचिंग करने से पहले खुद के चेहरे को साफ पानी से साफ कर ले।
ब्लीच लगाने के बाद ज्यादातर जलन सी महसूस होती हैं, इसका अर्थ है कि ब्लीच अच्छी तरह अपना काम कर रही हैं, परन्तु यदि जलन बहुत महसूस हो तो ऐसे में तभी त्वचा को पानी साफ कर लें।
गरम पानी से नहाने के बाद कभी भी ब्लीच नहीं करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त त्वचा बहुत संवेदनशील हो जाती है।
लवमेकिंग के बाद महिलाओं के ब्रैस्ट में देखा जाता हैं चौंका…
ब्लीचिंग के बाद त्वचा को सांस लेने के लिए कम से कम 8 घंटों तक ऐसे ही छोड़ दें और त्वचा पर कुछ ना लगाएं। इसके अतिरिक्त रात को ब्लीचिंग करें तो ज्यादा बेस्ट रहता है।
ब्लीचिंग के बाद धूप से कम से कम 24 घंटों के लिए दूरी बनाकर रखें।
हमेशा अपनी जरूरत के मुताबिक ब्लीचिंग क्रीम का इस्तेमाल करें।
जानकारी के लिए पैकेट में बताया जाता है कि ब्लीचिंग को चेहरे पर कम से कम 15 मिनट के लिए रखें, तो इसे अपने चेहरे पर बताये गए समय तक ही रखें।
गर्मी में छाछ का फेस पैक से बनाये बेदाग त्वचा
ब्लीच को आंखों, आईब्रो, नाक पर ना आने दें।
कटे, जले या छिले पर भी इसका उपयोग नही करें।