चंडीगढ़। दिल्ली के मुखमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद् केजरीवाल सोमवार को अपनी भूल का पश्चाताप किया। इसमें उनकी पंजाब टीम भी शामिल थी।
केजरीवाल ने सोमवार सुबह भूल के पश्चाताप स्वरूप सुबह जोड़ों एवं बर्तनों की सेवा की । उनके साथ आप नेता आशीष खेतान, पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह एवं पंजाब के कनवीनर सुच्च सिंह छोटेपुर सहित मुख्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आप संयोजक ने कहा कि वे यहां अपने घोषणा पत्र में अनजाने में हुई भूल के पश्चाताप के लिए सेवा करने आए हैं। अब उनका मन शांत है।
केजरीवाल स्वर्ण मंदिर परिसर में सुबह ही पहुंच गये थे। आप नेताओं ने स्वर्ण मंदिर परिसर में सेवा करने के साथ ही लंगर भी छका। पंजाब विधान सभा चुनाव में इस बार अकाली-भाजपा गठबंधन को कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। पंजाब की राजनीति में इन दिनों धार्मिक मुद्दों को हवा दी जा रही है।
ज्ञातव्ह रहे है कि 3 जुलाई को अपनी अमृतसर रैली दौरान केजरीवाल द्वारा घोषित यूथ मेनीफेस्टो के टाईटल पृष्ठ केजरीवाल की तस्वीर हरिमंदिर साहिब एवं चुनाव चिन्ह झाड़ के साथ प्रकाशित करने एवं खेतान द्वारा अपने भाषण दौरान मेनीफेस्टो की तुलना गुरू ग्रंथ साहिब के साथ करने पर उन्हें सिख पंथ एवं शिरोमणि कमेटी की ओर भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।