नई दिल्ली। दिल्ली के नायक बुधवार को देश के नायक से मिले। वह सवेरे करीब दस बजे प्रधानमंत्री से मिलने 7 आरसीआर पहुंचे। उनमें करीब आधा घंटा बातचीत हुई।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री से केजरीवाल की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर बात हुई। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने मोदी से दिल्ली के विकास के लिए केन्द्र के सहयोग की अपेक्षा जताई, जिस पर मोदी ने आशांवित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी तस्वीरों के अनुसार केजरीवाल के पहुंचते ही मोदी ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनसे व सिसोदिया से हाथ मिलाया इसके बाद दोनों नेताओं में बातचीत शुरू हो गई। इससे पहले केजरीवाल ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और गृहमंत्री राजनाथसिंह से भी दिल्ली के विकास को लेकर उनके विजन की मूर्त रूप देने के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा की थी।
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 फरवरी को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे। इस बात की जानकारी मोदी ने अपनी मुलाकात के दौरान केजरीवाल को दी। मनीष सिसोदिया के अनुसार उन्होंने केजरीवाल से बताया कि डेढ दो महीने पहले ही इस तिथि के लिए उनका महाराष्ट्र का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अपने श्विद्या विकास प्रतिष्ठानश् के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्यौता भेजा था जिससे नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया था। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री 14 फरवरी को सुबह 6.30 बजे बारामती रवाना होंगे।