नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया है कि वे मुंह में राम बग़ल में छुरी रखते हैं।
साथ ही केंद्र सरकार पर दोहरे मानकों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। एक तरफ भारत माता की जय का नारा लगाने को बोलते हैं और दूसरी ओर आईएसआई (जेआईटी) को भारत आने की अनुमति देते हैं।
पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत आई पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने स्वदेश लौटते ही, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पठानकोट हमले को ‘भारत का ड्रामा’ करार दिया है।
इस खबर के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने आईएसआई को भारत में बुलाकर देश के साथ धोखा किया है।
उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ के बीच में क्या डील हुई है? जानकारी हो कि भारत दौरे पर आए जेआईटी के पांच सदस्यों ने गत 29 मार्च को पठानकोट वायुसेना बेस का दौरा किया था।
यहां उनके साथ मौजूद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने उन्हें पूरी जांच में मदद की थी।