नई दिल्ली। प्याज के दामों में आई कमी के कारण अभी दिल्ली सरकार राहत की सांस भी नहीं ले पाई थी, कि अब सरकार दालों की कीमत को लेकर घिर गई है । नैफेड ने दिल्ली में दालों की बढ़ती कीमत को लेकर सवाल उठाए है।
नेफेड के निदेशक अशोक ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार के अडियल रवैये की वजह से दिल्ली वालों को पहले प्याज मंहगी मिल रही थी और अब दिल्ली वालों को मंहगी दालें खरीदनी पड रही हैं। जो दालें दिल्ली में 50 रुपए किलो मिल सकती थी आज उनकी कीमत 80-100 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गई है।
अशोक ठाकुर ने बताया कि नेफेड ने दिल्ली में मानसून के मौसम में दालों के मंहगे होने का पूर्वनुमान लगाया था, इसी के चलते नैफेड ने दिल्ली सरकार को 8 अप्रैल को पत्र लिखकर दालों की कीमत के संबंध में आगाह किया था। एक मई, पांच जून, और 30 जून को पत्र भी भेजे गये लेकिन दिल्ली सरकार ने नैफेड के एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया, जिसकी वजह से आज दिल्ली में दाल की कीमतें 80 रुपए तक पहुंच गई हैं ।
नेफेड निदेशक ने कहा कि हमने 38 -39 रुपए किलो के भाव से 29 मिट्रिक टन चने की दाल दिल्ली सरकार को देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। यही चने की दाल अधिकतम 60 से 80 रुपए किलो जनता को मिल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की नासमझी की वजह से दिल्ली वालों को अब मंहगी दाल खरीदनी पड़ रही है।