नई दिल्ली। अपने तुगलकी कामकाज के तरीकों के आरोपों को झेलती दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अब बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक नया कदम उठाने का फैसला किया है।
केजरीवाल सरकार ने अब अब प्राइमरी और मिडिल स्तर के स्कूलों में बच्चों को 25 फीसदी कम पढ़ाने को कहा है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि स्कूल के पाठ्यक्रम गतिविधियों में 25 प्रतिशत की कटौती की निर्णय से बच्चों के विकास और उनके कौशल गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अगले माह से कक्षा आठवीं तक आने वाली विषयों पर 25 प्रतिशत की कटौती करेगी।
उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार राज्य सरकार के इस कदम से न केवल बच्चों को विकास करने बल्कि थिएटर, कला, संगीत, के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ाने का भी मौका मिलेगा।
साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में अपने कंधों पर भारी बैग ले जाने से भी राहत मिल सकेगी।
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में जुड़े अधिकांश लोग एनजीओ से आते है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस तरह केजरीवाल के ऐसे समर्थकों को ना केवल काम मिलेगा, वो बच्चों को भी अपनी विचारधारा का समर्थक बनाने में कामयाब हो सकेंगें।
जानकारी हो कि दिल्ली की आप सरकार ने अक्टूबर माह से सभी सरकारी स्कूलों के सिलेबस में 25 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है।