Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाक सरकार के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे केजरीवाल : मजीठिया – Sabguru News
Home Chandigarh पाक सरकार के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे केजरीवाल : मजीठिया

पाक सरकार के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे केजरीवाल : मजीठिया

0
पाक सरकार के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे केजरीवाल : मजीठिया
kejriwal is acting like Pak's spokesperson : Majithia
kejriwal is acting like Pak's spokesperson : Majithia
kejriwal is acting like Pak’s spokesperson : Majithia

चंडीगढ़। पंजाब के राजस्व एवं लोकसंपर्क मंत्री बिकरमजीत सिंह मजीठिया ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के मामले पूरा देश जहां भारतीय सेना और केंद्र सरकार की प्रशंसा कर रहा है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का व्यवहार ऐसा रहा है जैसे वह पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता हों।

पंजाब के मोहाली में बुलंद तिरंगा यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह कई दिनों तक भूमिगत रहने के बाद अचानक प्रकट हुए और सीमावर्ती गावों में जाकर राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पूर्व सैनिक रहे हैं और उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना की प्रशंसा की है। ऐसे में उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर राजनीति करने की बजाए भारतीय सेना व केंद्र सरकार की सराहना करनी चाहिए।

इस अवसर पर आनंदपुर साहिब के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर को घटिया राजनीति छोडक़र पंजाब के लोगों के हित के बारे में सोचना चाहिए।

https://www.sabguru.com/posters-varanasi-show-pm-modi-ram-kejriwal-meghnad-pak-pm-ravan/

https://www.sabguru.com/mumbai-congress-president-sanjay-nirupam-faces-protest-remark-surgical-strikes/

https://www.sabguru.com/surgical-strike-force-assigned-to-the-governments-videos/