नई दिल्ली। आनंद पर्वत हत्याकांड को लेकर सियासत के गलियारे में हमेशा की तरह एक-दूसरे पर आरोप लगाने का खेल शुरू हो गया है।
केजरीवाल सरकार ने जहां दिल्ली पुलिस उसके अधीन नहीं होने का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है, वहीं भाजपा ने उस पर असहाय और जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस के आधुनिकीकरण की बात कही है।
भारतीय जनता पार्टी नेता शाजिय इल्मी ने रविवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने से पहले जनता को पूरी ईमानदारी से स्पष्ट तौर पर बता देना चाहिए था कि वो एक असहाय मुख्यमंत्री होंगे। शाजिया ने
19 वर्षीय मीनाक्षी हत्याकांड मामले में रविवार को जोर देकर कहा कि दिल्ली पुलिस को और अधिक तत्परता और तेजी के साथ दोनों हमलावरों के खिलाफ पीडिता द्वारा दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए थी।
उन्होंने मौत पर सियासी बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा कि मासूम लडकी की मौत पर आप और अन्य दलों द्वारा राजनीति करना दुखद है।
शाजिया ने कहा कि निर्भया कांड के समय अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। शीला दीक्षित उस समय मुख्यमंत्री थीं न कि प्रधानमंत्री, अब जब वो स्वयं मुख्यमंत्री हैं तो प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं।
यह थोडा अजीब है जब आप मुख्यमंत्री नहीं हो, तो आप मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हैं, लेकिन जब आप मुख्यमंत्री हो और कुछ घटना हो जाती है तो आप प्रधानमंत्री पर दोष मढते हैं।
साजिया ने कहा कि चुनाव से पहले जब केजरीवाल ने लोगों से सूरज और चांद लाने का वादा किया था, उन्हें यह स्पष्ट बता देना चाहिए था कि मैं मुख्यमंत्री बनने पर असाहय हो जाउंगा। उन्हें कहना चाहिए था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो ही वे उनके काम करेंगे। उन्हें सभी वादों पर शर्तें लागू कहना चाहिए था।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपराध में अंकुश के लिए पुलिस के आधुनिकीकरण की बात कही है। उन्होंने कहा कि घटना के राजनीतिकरण अथवा एक दूसरे पर आरोप मढने से मुद्दे के समाधान में कोई सहायता नहीं मिलेगी।
उन्होंने एक आयोग गठित कर पुलिस प्रशिक्षण में जरूरी बदलाव करने और अपराध पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की जरूरत बताई। शीला ने कहा कि पुलिस का आधुनिकीकरण राजनीति के माध्यम से नहीं हो सकता, लेकिन शोध और सिस्टम को अपग्रेड करने से यह संभव है।