Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेप्सी विज्ञापन के बाद लगा जिंदगी खत्म है : केंडल जेनर – Sabguru News
Home Entertainment पेप्सी विज्ञापन के बाद लगा जिंदगी खत्म है : केंडल जेनर

पेप्सी विज्ञापन के बाद लगा जिंदगी खत्म है : केंडल जेनर

0
पेप्सी विज्ञापन के बाद लगा जिंदगी खत्म है : केंडल जेनर
Kendall Jenner breaks silence over Pepsi ad controversy on KUWTK
Kendall Jenner breaks silence over Pepsi ad controversy on KUWTK
Kendall Jenner breaks silence over Pepsi ad controversy on KUWTK

लॉस एंजेलिस। विवादित पेप्सी विज्ञापन के कारण परेशानी में फंसने के पांच महीने बाद केंडल जेनर ने कहा कि इस वाकये से उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनका जीवन अब खत्म हो चुका है।

ऐसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार कीपिंग अप विद कर्दशियंस शो की 10वीं वर्षगांठ पर बने एक विशेष प्रोमो में उन्हें अपनी बहन और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां से विज्ञापन के बारे बात करते हुए देखा जा सकता है।

सुपर मॉडल केंडल ने प्रेमो में कहा कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मेरा जीवन समाप्त हो चुका है। किम ने जवाब में कहा कि हां तुमने यह गलती कर दी थी।

इससे पहले ‘वॉच वाट हैपन्स लाइव विद एंडी कोहेन’ के दौरान किम ने कहा था कि विवादित विज्ञापन में अभिनय करने के बाद केंडल को काफी बुरा महसूस हो रहा था।

‘लिव फॉर द मोमेंट्स एंथम’ शीर्षक वाले विज्ञापन में केंडल ने प्रदर्शनकारियों को रोकने वाले पुलिस को एक पेप्सी का केन दिया था और फिर सभी लोगों को एकजुट किया था।