Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रिपब्लिकन सांसद ने की सुसाइड – Sabguru News
Home Breaking यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रिपब्लिकन सांसद ने की सुसाइड

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रिपब्लिकन सांसद ने की सुसाइड

0
यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रिपब्लिकन सांसद ने की सुसाइड
Kentucky state republican Dan Johnson commits suicide after molestation accusations
Kentucky state republican Dan Johnson commits suicide after molestation accusations
Kentucky state republican Dan Johnson commits suicide after molestation accusations

वाशिंगटन। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे रिपब्लिकन सांसद डैन जॉन्सन ने सुसाइड कर ली है। डैन (56) पर एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। उन्होंने केंटकी के माउंट वॉशिंगटन में एक पुल पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बंदूक बरामद कर ली है।

‘द केंटकी सेंटर फॉर इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग’ ने सोमवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि जॉनसन ने 2012 में नए साल की पार्टी के बाद 17 वर्षीय पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था जो उनकी बेटी की मित्र थी। जॉन्सन ने मंगलवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि अभियुक्त उनके चर्च की ही सदस्य थी और यह आरोप राजनीति से प्रेरित है।जॉनसन ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने जनवरी 2013 में फेसबुक पर लड़की को संदेश भेजा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें उस रात हुई कथित घटना के बारे में याद नहीं है क्योंकि उस रात एक स्थानीय बार में उन्हें नशा दिया गया था।

इसके बाद हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि उस रात क्या हुआ था लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह उस कमरे में गए थे जहां लड़की सो रही थीं।