Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केरल में RSS कार्यकर्ताओं पर फिर हमला, एक सीपीएम कार्यकर्ता अरेस्ट – Sabguru News
Home Headlines केरल में RSS कार्यकर्ताओं पर फिर हमला, एक सीपीएम कार्यकर्ता अरेस्ट

केरल में RSS कार्यकर्ताओं पर फिर हमला, एक सीपीएम कार्यकर्ता अरेस्ट

0
केरल में RSS कार्यकर्ताओं पर फिर हमला, एक सीपीएम कार्यकर्ता अरेस्ट
Kerala : 3 RSS workers hacked by CPI-M activist, 1 arrested
Kerala : 3 RSS workers hacked by CPI-M activist, 1 arrested
Kerala : 3 RSS workers hacked by CPI-M activist, 1 arrested

कोझीकोड। केरल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा हुई है। कोझीकोड में चार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमले का आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर लगा है। वहीं, मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक सीपीएम कार्यकर्ता को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को कोझिकोड में चार आरएसएस और एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला बोला गया। घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले, कोझीकोड में ही आरएसएस के दफ्तर के बाहर बम फेंके गए थे। नदापुरम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया था कि इस घटना में दो लोग घायल हुए थे। जिसे बाद सीपीएम कार्यालय को आग लगाने की घटना भी हुई थी।