कन्नूर (केरल)। केरल राज्य परिवहन की बसों की चेकिंग के क्रम में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बेंगलुरु से आ रही एक बस के दो यात्रियों के पास से 51.86 लाख रूपये बरामद किए हैं।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बरामदगी में यह दूसरी बड़ी बरामदगी है। बरामद किए गए रूपयों में 51.80 लाख रूपए के 2000 के नए नोट हैं जबकि 6300 रूपए के 100 -100 के नए नोट हैं।
पकड़े गए युवाओं में 24 साल के रंजित सालंगी और 22 साल के राहुल आधिक उर्फ़ राहुल घाटू हैं। इससे पूर्व भी मालापुरम जिले के त्रिरुर क्षेत्र से 39.98 लाख रुपए की बरामदगी की गई थी जिसमें 2000 रुपये के नए नोट थे।
शुक्रवार को भी हवाला के एक कारोबारी शौकत अली को 2000 के नए नोटों के तीन लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था।