Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हादिया मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगा केरल महिला आयोग - Sabguru News
Home Breaking हादिया मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगा केरल महिला आयोग

हादिया मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगा केरल महिला आयोग

0
हादिया मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगा केरल महिला आयोग
Kerala Women's Commission to approach Supreme Court in Hadiya case
Kerala Women's Commission to approach Supreme Court in Hadiya case
Kerala Women’s Commission to approach Supreme Court in Hadiya case

तिरुवनंतपुरम। केरल महिला आयोग ने विवादित हादिया मामले में रविवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।

आयोग की अध्यक्ष एमसी जोसेफिन ने मीडिया को बताया कि आयोग अब 25 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर हादिया से मुलाकात की अनुमति के लिए एक याचिका के साथ सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेगा। हादिया ने पिछले साल इस्लाम धर्म अपनाकर एक मुस्लिम शख्स शफीन जहां से निकाह कर लिया था।

हादिया के माता-पिता द्वारा इस मामले में एक याचिका दायर करने के बाद उच्च न्यायालय ने उनकी शादी रद्द कर दी थी।

इस मामले के ‘लव जिहाद’ होने की अटकलें लगाए जाने पर सर्वोच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी से मामले की जांच का आदेश दिया था। वहीं, जहां ने सर्वोच्च न्यायालय में एनआईए की जांच रद्द करने की याचिका दायर की है।

सूत्रों के मुताबिक धर्मातरण के पहले हदिया अखिला के नाम से जानी जाती थी। उसे उसके माता-पिता ने कोट्टयम के पास स्थित घर में जबरन छिपा रखा है।

आयोग महिला से मिलने की अनुमति चाहती है और फिर एक स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर इसे न्यायालय को सौंपना चाहता है।

इससे पहले एक प्रतिनिधिमंडल ने जोसेफिन को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे। आगंतुकों को हादिया से मिलने नहीं दिया जा रहा है और घर पर पुलिस का पहरा है।