दुबई। भारतीय मूल के सऊदी स्थित एक उद्यमी को किर्गिस्तान का मेजर जनरल नियुक्त किया गया है। इस मध्य एशियाई देश में एक भारतीय ने शायद ही कभी सेना का यह उच्च पद हासिल किया हो।
खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, केरल से ताल्लुक रखने वाले शेख रफीक मोहम्मद को एक आधिकारिक समारोह में किर्गिस्तान के रक्षा मंत्री अली मिर्जा द्वारा किर्गिस्तान का मेजर जनरल नियुक्त किया गया।
खबर के अनुसार रफीक का परिवार दुबई में रहता है और रफीक को किर्गिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति कुर्मनबेक सालियेविच बकियेव ने यहां की नागरिकता दी थी, जिनसे वह ईरान में काम करने के दौरान मिले थे।