तिरुवतंपुरम। दिल्ली में उबर कैब रेप कांड के बाद केरल सरकार ने महिलाओं के लिए ‘शी टैक्सी सर्विस’ की शुरुआत की है जिसे चलाने वाली भी महिला हैऔर इसकी पैसेंजर भी केवल महिलाएं ही होंगी।
दरअसल, शी टैक्सी में केवल महिला यात्री नहीं, बल्कि महिला ड्राइवरों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। इन टैक्सियों पर जीपीएस के जरिये कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। टैक्सी में यात्री और ड्राइवर दोनों के लिए आपातकालीन बटन भी लगाए गए हैं जिससे वो आपात स्थिति में अलार्म बजा सकें।
केरल के सामाजिक न्याय विभाग की ओर से तिरुवनंनतपुरम में 28 शी टैक्सी चलाई जा रही हैं। इस सेवा को जल्द ही कोच्ची में भी शुरू करने की तैयारी है।
गौरतलब है कि पिछले दस सालों में कामकाजी महिलाओं की तादाद में पच्चीस फीसदी की बढोतरी हुई है. इस टैक्सी सेवा से एक ट्रेन्ड की शुरुआत हुई है. बाकी राज्यो के लिये भि ये प्रेरणा बनेगी.